दिवाली के दौरान राजवाड़ा में ऐसी रहेगी यातायात योजना

इंदौर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। पुलिस आयुक्त नगरिय इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) आर. के. सिंह और पुलिस उपायुक्त (प्रभारी यातायात) आनंद कलादगी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने यह योजना तैयार की है।

15 से 21 अक्टूबर तक वाहन प्रवेश प्रतिबंधित

योजना के अनुसार 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक राजवाड़ा क्षेत्र में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो, सिटी बस और कार का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

निर्धारित पार्किंग स्थल: वाहन वहीं खड़े करें

यातायात पुलिस ने क्षेत्र के चारों ओर विभिन्न पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं, जहां दो और चार पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा:

  • एमजी रोड/नगर निगम की तरफ: फ्रूट मार्केट, कृष्णा पूरा छत्री न्यू पार्किंग
  • संजय सेतु की तरफ: संजय सेतु, नंदलाल पूरा, कृष्णा पूरा छत्री न्यू पार्किंग
  • मच्छी बाजार की तरफ: यशवंत रोड, नरसिंग बाजार चौक, मालगंज, मल्हार गंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी, सुभाष चौक पार्किंग
  • बड़ा गणपति की तरफ: बड़ा गणपति, मल्हार गंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी, सुभाष चौक पार्किंग
  • गंगवाल की तरफ: बड़ा गणपति, मल्हार गंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी, सुभाष चौक पार्किंग

यातायात डायवर्जन: मुख्य मार्गों पर नियंत्रण

यातायात पुलिस ने मुख्य मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था की है ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। डायवर्जन किए जाने वाले मुख्य चौक और तिराहे हैं:

मल्हारगंज थाना टी, छिपा बाखल गली, गोवर्धन टेलर तिराहा, गोराकुंड चौराहा, सुभाष चौक पानी की टंकी, महेश जोशी तिराहा, इमली बाजार चौराहा, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, जी. सच्चिदानंद तिराहा, पीपली बाजार तिराहा, यशवंत रोड चौराहा, आडा बाजार चौक, मच्छी बाजार चौक, पंढरीनाथ मंदिर चौक, रेशम गली, नंदलाल पुरा चौक, संजय सेतु, फ्रूट मार्केट, हेमिल्टन रोड, मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा।

नागरिकों से अपील

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे:

  • निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
  • लोकपरिवहन वाहनों का अधिकतम उपयोग करें।
  • चार पहिया वाहन राजवाड़ा क्षेत्र में न लाएँ।
  • यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोगपूर्वक पालन करें।
  • इस योजना से त्यौहारों के दौरान राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात सुचारू और सुरक्षित रहेगा।