सावन 2025 : द्रिक पंचांग के अनुसार इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन महीना शुरू हो रहा है और 9 अगस्त 2025 को इसका समापन होगा। खास बात ये है कि इस साल सावन महीना रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होगा। यानी इस इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।
सावन महीने में आने वाले सोमवार इन तारीखों पर है…..
पहला सोमवार – 14 जुलाई
दूसरा सोमवार – 21 जुलाई
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई
चौथा और अंतिम सोमवार – 04 अगस्त
आपको बता दें कि सावन शिवरात्रि – 23 जुलाई 2025 को है।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। 11 जुलाई को विशेष योग बन रहे है, इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य और प्रति योग बन रहे है। ये तीनों योग जीवन में सुख, समृद्धि, दीर्घायु और शुभफल देने वाले माने जाते है।
इस साल सावन सोमवार पर भी विशेष ज्योतिष संयोग बन रहे है। सावन के पहला सोमवार 14 जुलाई को है, इस दिन गजकेसरी योग और संकट चतुर्थी है।
दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई को है, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और बुधादित्य योग बन रहे है। तीसरा सोमवार 28 जुलाई को है, इस दिन रवि योग बन रहा है। वहीं चौथा और अंतिम सोमवार 04 अगस्त है, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।
धार्मिक मान्यता है कि इन विशेष योग में शिव पूजा करना बेहद शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। इन योग में भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों को आरोग्य, आयु और मानसिक शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।