भारत में Thomson के Masterclass Series के 2025 की एंट्री !

भारत में Thomson के Masterclass Series के 2025 एडिशन की एंट्री हो चुकी है। इस एडिशन में कई तरह के प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद है। इस सीरीज में Thomson कंपनी ने Quantum Dot टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। Thomson Mini LED Google TV मॉडल्स में 65 इंच और 75 इंच का डिस्प्ले दिया है। बता दे की ये दोनों ही मॉडल फ्रेमलेस मेटालिक बॉडी में आते है। जिस से इनका लुक और भी इनहांस हो जाता है। साथ ही ये नई सीरीज Smart Eye Shield टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जो आपकी आखो को ब्लू लाइट से प्रोटेक्ट करेगा ।

चलिए जानते है इस स्मार्ट टीवी मे और कितने प्रीमियम फीचर्स है :

Thomson की इस नई सीरीज में Quantum Dot लेयर का प्रयोग किया गया है। ये टीवी 1.1 बिलियन कलर सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी वजह से आप सारे कलर्स को एक्सपेरिंस कर पाएंगे। साथ ही इसमें आखो को हानिकारक ब्लू लाइट से बचाने के लिए Smart Eye Shield भी दिया गया है , अब आप आराम से बिना आखो की चिंता किए टीवी देख पाएंगे।

ये तो हुई मॉडल के डिस्प्ले की बात चलिए आपको बताते है इसके स्पीकर और साउंड क्वालिटी के बारे में , TV में 6-स्पीकर सेटअप है , जिसमे 108W का ऑउटपुर दिया गया है। ये टीवी Dolby Atmos और Dolby Digital Plus जैसे ऑडियो फॉर्मेट के साथ आता है इसको लेकर कंपनी का दवा है की ये आपको सिनेमेटिक साउंड क्वालिटी देगा।

Thomson का ये नया मॉडल MediaTek AiPQ प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसमे 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इस टीवी की खास बात यह है की Google TV प्लेटफॉर्म पर रन करता  है। साथ ही इसमें Netflix, Prime Video, YouTube, JioCinema जैसे 10,000+ ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

Thomson Masterclass Mini LED Google TV

अगर आप भी THOMSON के इस मॉडल को खरीदना चाहते है तो आप इसे Flipkart से आर्डर कर सकते है। इसके 65-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 61,999 रुपये ,बताई जा रही है लेकिन अगर आप इसे लॉन्च ऑफर के तहत खरीदेंगे तो इसकी कीमत 64,999 रुपये हो जाएगी। तो वहीं, 75-इंच वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये बताई जा रही है।