जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंताः Narendra Modi

स्वतंत्र समय, पटना

पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने कहा कि मोदी रिकॉर्ड संख्या में एम्स, आईआईटी बना रहा है। आज बिहार समेत पूरे देश में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं। एनडीए सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बेतिया के ही किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। परिवारवादियों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई। मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाने की। आज इसकी शुरूआत से कई युवाओं को रोजगार मिल रहे। उन्होंने कहा-आज इंडी गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और उनके मंदिर के बारे में बोल रहे हैं वह पूरा बिहार देख रहा है। यही परिवारवाद है, जिसने वर्षों तक रामलला को टेंट में रखा। यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमी थारू जनजाति का क्षेत्र है। आज अगर भारत प्रकृति की रक्षा विकास कर रहा है तो इसके पीछे थारू जैसी जनजाति की प्रेरणा है। देश को तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, गरीबी खत्म करने के लिए, युवाओं को एनडीए, एक करोड़ घर में सोलर पैनल लगाने के लिए देश के हर इलाके में वंदे भारत चलाने के लिए विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए जरूरी है।

Narendra Modi भोजपुरी भाषा में दिया भाषण

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए  मोदी की गारंटी मैं यहां के युवाओं को दे रहा हूं। भोजपुरी में भाषा में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। राजद, कांग्रेस और इंडी गठबंधन आज भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। हम सोलर लगाने की बात करते हैं। इसको लेकर विकास योजनाओं का शुभारंभ करते हैं,लेकिन इंडी गठबंधन अब भी लालटेन की लौ जला रहा है। आज जब मोदी इनकी सच्चाई बता रहा है तो यह मुझे गालियां देते हैं। यह लोग कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है। यह लोग कहते हैं कि इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक आज बापू, लोहिया और बाबा साहेब को भी कटघरे में खड़ा करते हैं। इन लोगों ने भी अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।

नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लालू परिवार पर फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंता की। यहां के युवा नौकरी के लिए पलायन कर गए। और एक परिवार अपने ही बारे में ही सोचता गया। नौकरी के बदले वह जमीन लूटते गए। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है क्या? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का स३बसे बड़ा गुनाहगार है। बिहार के युवाओं से उनका भाग्य छीन लिया। साथियों, एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी और रोजगार मिले। आज जिन हजारों-करोड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उसके मूल में रोजगार और नौकरी उद्देश्य छिपा है।