जो बीजेपी की विचारधारा में आस्था और विश्वास रखते हैं, वह हमारे साथ आ रहे हैंः तुलसी सिलावट

स्वतंत्र समय, खंडवा

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एकदिवसीय प्रवास पर खंडवा पहुंचे प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का खंडवा में भाजपा संगठन के साथ जनप्रतिनिधियों ने स्वागत व अभिनंदन किया, इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री सिलावट ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस पहले अपना परिवार अपनी कांग्रेस को बचाए, क्योंकि कांग्रेस बची कहां है कांग्रेस समूह हो गया है। एक समूह दिग्विजय सिंह का एक समूह कमलनाथ जी और अब एक समुह जो अब जीतू पटवारी आ गए हैं। कांग्रेस पहले खुद को संभाले, बीजेपी किसी को लेने नही जा रही है। हम किसी को बुलाने नही जा रहे है जो हमारी विचारधारा में आस्था रखता हो जो विश्वास रखते है वह आ रहे है। हम तो विकास और प्रगति की बात करते हैं, सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास।

तुलसी सिलावट ने कहा बीजेपी जो बोलती है वह करती है

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और प्रदेश का मुख्यमंत्री मोहन यादव जी कर रहे है। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो बोलती है वह करती है। पूर्व में जब राम मंदिर की बात होती थी कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाती थी, की राम मंदिर भाजपा बनाएंगी लेकिन तारीख नहीं बताएंगी, अब तो पूजन भी हो गया कई वर्षो के बाद भगवान श्रीराम जी विराजित हो गए और आपको हमको दर्शन करने चलाना चाहिए। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। ये मोदी की गारंटी है। डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश विकास की ओर अग्रेषित हो रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता के आशीर्वाद से हमारे द्वारा किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 400 पार का जौ हमारा लक्ष्य है वह पूर्ण करेंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री तुलसी सिलावट के खंडवा आगमन पर जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन तनवे, नारायण पटेल, छाया मोरे, महापौर अमृता यादव परमजीत सिंह नारंग प्रवक्ता सुनील जैन मंगलेश तोमर जिला पंचायत सदस्य पिंकी वानखेडे, राहुल मेहता के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री सिलावट का स्वागत अभिनंदन किया।