स्वतंत्र समय, भोपाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। बड़ी बात ये है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी का कोई बड़ा नेता बयानबाजी नहीं कर रहा है।
वीडी शर्मा से कमलनाथ-नकुलनाथ को लेकर सवाल
शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा से कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा- जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और कांग्रेस द्वारा भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार से जिन्हें पीड़ा हुई है उनका बीजेपी में स्वागत है। वीडी शर्मा ने कहा कि आप जिन लोगों का नाम ले रहे हैं उनका स्वागत है। पूर्व सीएम कमलनाथ को इन दिनों बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है। बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कह चुकी है कि कमलनाथ भगवान राम का नाम लें और बीजेपी में आ जाएं। हालांकि कमलनाथ ने भी सुमित्रा ताई के बयान पर पलटवार किया है, लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं।
छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं कमलनाथ
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के साथ कमलनाथ इन दिनों अपने बेटे के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं। बीजेपी फिलहाल कमलनाथ पर खुला हमला नहीं बोल रही है वहीं, कमलनाथ और नकुलनाथ के तेवर भी बीजेपी को लेकर नरम पड़े हैं।
विजयवर्गीय ने कहा था दरवाजे बंद हैं
वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा था कि उनके लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं। कुछ समय पहले अटकलें लगाई गई थी कि कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। जिसके बाद से उनके नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।