Tuesday, March 21, 2023
spot_img

विकास यात्रा में 5 से 13 फरवरी के दौरान हज़ारों हितग्राही हुए लाभांवित

विकास यात्रा के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक संबल योजना के 1607, पेंशन योजनाओं के 929, खाद्यान्न पर्ची वितरण के 1714 हितग्राही लाभांवित हुए

विकास यात्रा के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक संबल योजना के 1607 हितग्राही लाभांवित हुऐ

नरसिंहपुर-. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत कुल 1607 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 568, नरसिंहपुर के 298, तेंदूखेड़ा के 369 एवं गाडरवारा के 372 हितग्राही शामिल हैं।

विकास यात्रा के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक पेंशन योजनाओं के 929 हितग्राही लाभांवित हुऐ

नरसिंहपुर – जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक सामाजिक सुरक्षा के लिए संचालित शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कुल 929 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 180, नरसिंहपुर के 252, तेंदूखेड़ा के 251 एवं गाडरवारा के 246 हितग्राही शामिल हैं।

विकास यात्रा के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक 1714 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित किये गये

नरसिंहपुर -जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत कुल 1714 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित कर लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 805, नरसिंहपुर के 297, तेंदूखेड़ा के 258 एवं गाडरवारा के 354 हितग्राही शामिल हैं।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine