इंदौर में कड़ाके की ठंड के बीच रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़े हजारों भक्त, 6 घंटे में तय हुआ 4 किमी का सफर

Indore News :  आज सुबह इंदौर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रणजीत अष्टमी के पावन अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर से बाबा की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई।
शहर का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्वर्ण रथ पर विराजमान रणजीत बाबा के दर्शन के लिए सड़कों पर डटे रहे।
भक्तों का उत्साह इतना अधिक था कि यात्रा की गति बेहद धीमी रही। भीड़ के कारण यह प्रभातफेरी 6 घंटे में महज 4 किलोमीटर का सफर ही तय कर पाई। यात्रा की शुरुआत सुबह 5 बजे मंदिर प्रांगण से हुई थी। ‘जय रणजीत’ के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
भक्तिमय हुआ शहर का माहौल
प्रभातफेरी का मार्ग करीब 4 से 4.5 किलोमीटर लंबा रखा गया था। यह यात्रा द्रविड़ नगर, महू नाका, दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ी। रास्ते भर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कहीं हनुमान जी की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं, तो कहीं कलाकारों की प्रस्तुतियां मन मोह रही थीं।
डिजिटल झांकी में रणजीत लोक के दर्शन कराए जा रहे थे। ढोल-मंजीरों के साथ चल रही महाकाल मंडलियां और हाथों में ध्वज लिए महिलाएं माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना रही थी। भजन मंडलियों की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। कई श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आगे बढ़ रहे थे, जबकि युवा मोबाइल पर वीडियो बनाकर इन पलों को कैद कर रहे थे।
ड्रोन और सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। प्रभातफेरी की निगरानी के लिए 70 सीसीटीवी कैमरे और 4 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जो अलसुबह 3 बजे से ही मोर्चा संभाले हुए थे। इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे।
सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए यात्रा मार्ग पर 15 वॉच टावर बनाए गए थे, जहां से पुलिस भीड़ पर नजर रख रही थी। सभी स्वागत मंच सड़क के बाईं ओर (Left Side) लगाए गए थे ताकि यातायात और भीड़ प्रबंधन में बाधा न आए।
इमरजेंसी सेवाएं और ट्रैफिक प्लान
आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। नरेंद्र तिवारी मार्ग, महू नाका चौराहा और दशहरा मैदान के पास तीन एम्बुलेंस तैनात की गईं। इसके साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रहीं।
ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग के विशेष इंतजाम किए थे। कलेक्टोरेट चौराहा की ओर से आने वाले भक्तों के लिए लालबाग परिसर में पार्किंग की व्यवस्था थी। वहीं, गंगवाल की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए सराफा स्कूल और एमओजी लाइन परिसर में जगह निर्धारित की गई थी। अन्नपूर्णा क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां दशहरा मैदान में पार्क कर यात्रा में शामिल हुए।