भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच अब खतरे की आहट इंदौर तक पहुंच चुकी है। शहर का प्रतिष्ठित होलकर स्टेडियम आतंकियों के निशाने पर आ गया है। एक रहस्यमयी ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। जिसमें स्टेडियम और एक अस्पताल को उड़ाने की बात कही गई है। धमकी में दावा किया गया है, “हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं। अब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो चुका है। क्लेश किया तो अंजाम बुरा होगा।”
एमपीसीए के सीईओ को भेजा
ये ईमेल एमपीसीए के सीईओ को भेजा गया, जिसने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी। जैसे ही मेल सामने आया, बम डिस्पोजल स्क्वाड को अलर्ट कर स्टेडियम भेजा गया। पूरे परिसर की चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। तकनीकी टीम उस मेल की गहराई से जांच में जुटी है। कौन है ये “स्लीपर सेल”? क्या सच में ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो चुका है? या ये सिर्फ दहशत फैलाने की कोशिश है? अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं मिली, लेकिन खुफिया एजेंसियां मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं । इस धमकी ने न सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट की स्थिति पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। लेकिन तब तक हर कदम सतर्कता से रखा जा रहा है।