चलती ट्रेन से अलग हुए तीन डब्बें-धीमी रफ्तार से बड़ा हादसा टला

मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया है। जहां सतना-मानिकपुर रेलखंड पर देर रात मुंबई से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के तीन कोच एम-1 कोच, एक जनरल कोच और गार्ड यान की कपलिंग टूटने से अलग हो गए। ट्रेन उस समय 10 किमी की रफ्तार पर थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया और कोच अपने-आप रूक गए।

मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच हुआ हादसा
सतना-मानिकपुर रेलखंड पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुंबई से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (12336) की तीन बोगियां एम-1 कोच, एक जनरल कोच और गार्ड यान की कपलिंग टूटने से यह ट्रेन से अलग हो गईं। हादसा मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुआ

गनीमत से धीम रफ्तार में टुटी कपलिंग
गनीमत यह रही कि ट्रेन उस समय कॉशन (सावधानी) पर केवल 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। धीमी गति के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद ट्रेन प्रेशर कम होने से स्वत: रुक गई। जिस क्षेत्र में ट्रेन चल रही थी, वहां पहले से ही ट्रैक पर कॉशन ऑर्डर लागू था, जिसके चलते लोको पायलट ने स्पीड घटाकर ट्रेन को 10 किमी/घंटा पर रखा था। यही सावधानी यात्रियों की ज़िंदगी की सबसे बड़ी ढाल साबित हुई।