स्वतंत्र समय, उज्जैन
बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि सिंहस्थ क्षेत्र के निर्माण कार्यों को हटाने के लिये सम्बन्धित को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से गिरदावरी पूर्ण कर ली जाये, ताकि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन हो सके। जिले में बाल विवाह न हो, इसके लिये टीम गठित कर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध में गठित दल जहां पर समाजजनों के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों तथा अन्य स्थानों पर होने वाले बाल विवाह को अनिवार्य रूप से रोके जाने की कार्यवाही की जाये। अधिकारी अपने विभागीय कार्यों का अच्छा आऊटपुट देने का प्रयास करें।
सिंहस्थ क्षेत्र को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने तहसीलवार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्रों के नाम जोडऩे की कार्यवाही की समीक्षा कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि विद्यालयों एवं महाविद्यालय के 18 वर्ष की आयु के छात्रों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाये। बैठक में विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार उद्योग मेला, इंवेस्टर्स समिट की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुकानों का आवंटन के साथ-साथ आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इंवेस्टर्स समिट में बाहर से आने वाले अतिथियों के लिये ठहरने आदि की व्यवस्था की जाये। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थाई रूप से ठेले लगाने वालों पर कार्यवाही डोंडी पिटवाकर या अनाउंसमेंट करवाने के बाद ठेलों को हटाने की कार्यवाही की जाये और की गई कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये। दुकानदारों की सामग्री कार्यवाही के दौरान जप्त कर की जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन समय-सीमा में होना चाहिये। इस कार्य के लिये जिन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है, उन्हें हिदायत दी जाये कि वे अतिक्रमण की कार्यवाही विधिवत एवं व्यवस्थित तरीके से की जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में महाकाल मन्दिर एवं महाकाल मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समय-सीमा से अवगत कराया जाये। बैठक में बोर्ड परीक्षा की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में नकल न हो, इस हेतु चेकिंग की जाये। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान के अन्तर्गत प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, सीएम हेल्पलाइन आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से समय-सीमा में करें और दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करें। बैठक में अनुरक्षण व्यय में जिन विभागों ने व्यय नहीं किया है, वे विभाग समय पर व्यय करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों के द्वारा अनुरक्षण में बजट लेप्स करने के बाद अगर वे व्यय करने की बात कहेंगे तो लापरवाही मानी जाकर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की भी तहसीलवार समीक्षा की।
आयुष्मान कार्ड, पेंशनरों की ई-केवायसी, विश्वकर्मा योजना आदि की भी समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो विभाग सीएम हेल्पलाइन में सी कैटेगरी में हैं वे बी कैटेगरी में आयें और जो बी कैटेगरी में हैं वे ए कैटेगरी में आयें। बैठक के अन्त में अन्तर्विभागीय समन्वय बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि दिये गये निर्देशों का पालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।