इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की तीन सीधी फ्लाइट आज से बंद कर दी गई है। इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर की फ्लाइट आज से बंद कर दी गई है। अब इन तीन शहरों में जाने के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ेगा।
तीनों शहरों के फ्लाइट रूट बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने इन तीनों शहरों की फ्लाइट बुकिंग पहले से ही बंद कर दी थी। साथ ही जिन यात्रियों ने एडवांस में बुकिंग की थी, उन्हें कंपनी ने रिफंड और कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन दे दिया है।
जानकारी के अनुसार इन तीनों फ्लाइट के बंद होने का कारण एयरलाइंस कंपनी द्वारा रोटेशन प्रक्रिया के तहत बंद होना बताया जा रहा है। साथ ही इन शहरों के लिए यात्रियों की कम बुकिंग होना भी एक अहम कारण है।
आपको बता दें कि इन तीन फ्लाइट्स को बंद किया गया है।
जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359)
उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424)
नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155)
वहीं अब इंदौर से जोधपुर जाने के लिए इंदौर से वाया दिल्ली, मुंबई होते हुए जोधपुर जाना पड़ेगा।इंदौर से जोधपुर के लिए चार कनेक्टिंग फ्लाइट्स है। वहीं इंदौर से उदयपुर के लिए इंदौर से दिल्ली, मुंबई और बेंगुलरु होते हुए जाना होगा।
इंदौर से उदयपुर के लिए 10 से ज्यादा कनेक्टिंग फ्लाइट है। वहीं इंदौर से नासिक के लिए वाया दिल्ली और हैदराबाद की कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेकर नासिक जाना होगा। हालाकि इन कनेक्टिंग फ्लाइट्स का किराया आम फ्लाइट्स से दो ढाई गुना तक लगेगा।