इंदौर में नशे में धुत 3 पुलिसकर्मियों ने दौड़ाई कार, 4-5 लोगों को मारी टक्कर 

इंदौर के रावजी बाजार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नशे मे धुत 3 पुलिसकर्मी कार चला रहे है और उन्होंने रावजी बाजार इलाके में 4 से 5 लोगो को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा  है कि  कार में तीन पुलिसकर्मी वर्दी में थे।

ये  घटना सोमवार देर रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की कार (MP09ZB 5391) में सवार तीन पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में धुत होकर रहवासी क्षेत्र में घूम रहे थे।

सूत्रो के मुताबिक, उन्होंने पहले इलाके में शराब पी और उसके बाद दवाई की दुकान पर दवा लेने आई दो युवतियों को टक्कर मारने की कोशिश की। युवतियों ने किसी तरह खुद को बचाया और शोर मचाया तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी तेज़ी से भगाते हुए राह चलते कई लोगों को टक्कर मार दी।

वहीं इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। गुस्साए स्थानीय युवाओं ने एकजुट होकर लहराती हुई कार को घेर लिया और रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है  कि कार में संयोगितागंज थाने के कांस्टेबल अनिल, भंवरकुआं थाने के हेड कांस्टेबल सुदर्शन हर्वे और आजाद नगर थाने के कांस्टेबल वेदांत सवार थे। खुद को भीड़ से घिरा देख तीनों पुलिसकर्मी लोगों से बहस करते हुए मौके से भाग निकले।

सूचना मिलने पर बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले में एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है और घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।