इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में एक ही दिन में तीन भव्य आयोजनों का सफल संचालन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं उपस्थित रहे। इन आयोजनों में महापौर रोजगार मेला, स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन तथा चेंजमेकर कॉन्क्लेव प्रमुख रहे। तीनों कार्यक्रमों में लगभग 15,000 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रमों की भव्यता और सुदृढ़ प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव की संगठन क्षमता की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दशहरा मैदान पर आयोजित महापौर रोजगार मेला प्रदेश के युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आया। मेले में 170 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 16500 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। 145 से अधिक काउंटरों पर इंटरव्यू आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मंच से कई विशिष्ट वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरित किया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,“हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। यह बदलते भारत का प्रतीक है, जहां अब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल दिया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की सराहना करता हूं जिन्होंने इतने सुव्यवस्थित आयोजन को सफल बनाया।”
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,“युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए यह मेला एक सशक्त मंच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं युवाओं और महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई जाती हैं। यह भारत को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।”
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा,“आज का युग कौशल का है। केवल डिग्री नहीं, व्यावहारिक ज्ञान की आवश्यकता है। इंदौर न केवल स्वच्छता में अग्रणी है, बल्कि अब रोजगार के क्षेत्र में भी मिसाल बन रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,“यह मेला युवाओं को न केवल नौकरी पाने, बल्कि नौकरी देने योग्य बनाने की दिशा में कदम है। मैं इंदौर के भविष्य को गढ़ने वाले हर युवा का स्वागत करता हूं।”
विशेष उपस्थिति:
कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, विधायकगण रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मेले का अवलोकन भी किया और युवाओं से संवाद किया। उन्होंने व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और महापौर की पीठ थपथपाई।