मध्य प्रदेश में तीन लोगों को CAA के तहत पहली बार मिली नागरिकता, सीएम मोहन यादव ने दिया प्रमाणपत्र

मध्यप्रदेश की राजधानी में पहली बार एमपी के 3 लोगों को सीएए यानि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नागरिकता मिली। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले 3 आवेदकों को प्रमाण पत्र देकर उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम मंत्रालय परिसर में आयोजित हुआ था।

पाकिस्तान और बंगलादेश के लोगों को मिली नागरिकता

एमपी में सीएए कानून के तहत पहले आवेदक समीर सेलवानी और संजना सेलवानी को नागरिकता का प्रमाणपत्र दिया। इनके पिता पाकिस्तान में रहते थे। ये साल 2012 से भारत में रह रहे थे। इन्होंने सीएए के तहत नागरिकता के लिए मई में आवेदन दिया था। तीसरी आवेदक राखी दास बांग्लादेश से हैं। इन्हें भी भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया।

सीएए के कारण हमारे परिवार के लोग पास आ रहे

इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सीएए से हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं। ये अपने धर्म को बचाने के लिए अपने मूल देश में आ रहे हैं। अगर वहां ये धर्म बदल लेते तो वहीं रहते। डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा काम किया है। मध्य प्रदेश में जो भी आएगा, उन सभी का स्वागत है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा इनकी जो जरूरतें होंगी, उसमें शासन इनकी पूरी सहायता करेगा।