मध्यप्रदेश में मानसून का दूसरा दौर अब भारी साबित हो रहा है। इस समय प्रदेश पर मौसमी ट्रफ गुज़र रही है और एक साथ छह अलग-अलग मौसम प्रणालियों का असर देखा जा रहा है। यही वजह है कि पिछले एक हफ्ते से आधे से ज्यादा जिलों में अत्यधिक वर्षा, बाढ़ जैसी स्थिति, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने उज्जैन (महाकाल की नगरी), धार और श्योपुरकलां जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।
गुरुवार को कई जिलों में झमाझम, कहीं सामान्य तो कहीं रिकार्ड बारिश
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर पानी बरसा। अशोकनगर और सागर जिलों में बारिश इतनी तेज रही कि उसे अति भारी श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, रायसेन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, आगर मालवा और मंदसौर जैसे जिलों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि इस समय छह मौसम तंत्र सक्रिय हैं, इसलिए ज्यादातर इलाके लगातार भीग रहे हैं और फिलहाल 25 अगस्त से पहले बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है।
जिलोंवार बारिश का ब्योरा
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को बैतूल में 4 मिमी, भोपाल में 12 मिमी, दतिया में 2 मिमी, ग्वालियर में 25 मिमी, गुना में 25 मिमी, नर्मदापुरम में 3 मिमी, इंदौर में 5 मिमी, पचमढ़ी में 11 मिमी, रायसेन में 13 मिमी, रतलाम में 23 मिमी, श्योपुर में 12 मिमी, शिवपुरी में 30 मिमी, उज्जैन में 2 मिमी, छिंदवाड़ा में 6 मिमी, दमोह में 2 मिमी, नरसिंहपुर में 15 मिमी, सागर में 22 मिमी, सिवनी में 7 मिमी, उमरिया में 4 मिमी और बालाघाट में 8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान की भारी बारिश के आंकड़े देखें तो ग्वालियर में 53.8 मिमी, नर्मदापुरम में 25.02 मिमी, खंडवा में 21 मिमी, पचमढ़ी में 25.02 मिमी, रतलाम में 97 मिमी, उज्जैन में 21 मिमी, दमोह में 66 मिमी और नरसिंहपुर में 73 मिमी पानी गिरा। इसके अलावा भी कई अन्य जिलों में झमाझम वर्षा दर्ज हुई है।
बारिश से पारा लुढ़का, मौसम हुआ सुहावना
लगातार हो रही बारिश का सीधा असर तापमान पर भी पड़ा है। कई शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। भोपाल में 28.4 डिग्री, ग्वालियर में 31.9 डिग्री, इंदौर में 26.5 डिग्री, उज्जैन में 27.2 डिग्री और जबलपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। तापमान गिरने से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है।
आज भी कई जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका
शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विशेषकर धार, उज्जैन और श्योपुरकलां जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। राजधानी भोपाल में भी मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने का अनुमान लगाया है।