मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मधुसूदनगढ़ में 30 साल पुराने अतिक्रमण को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक हमला हो गया। इस हमले में जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमलावर ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे उनकी हथेली कट गई और वह लहूलुहान हो गए। यहां प्रशासन की टीम बस स्टैंड की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। मौके पर SDM राघौगढ़ विकास आनंद की अगुवाई में पांच थानों की पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अमला मौजूद था।
विवाद के पास पत्थरबाजी
यहां जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों ने हिंसक रूप धारण कर लिया। आरोप है कि लेखराज कुशवाहा और उसके बेटे ने टीम पर हमला बोला—लेखराज ने जहां त्रिशूल से वार किया, वहीं उसके बेटे ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस अचानक हुए हमले में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को मौके से ही दबोच लिया।
धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण
जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां धार्मिक स्थल और कुछ घर बना लिए गए थे, जो कि अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। प्रशासन की टीम अब भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि मध्यप्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अमले पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है।