मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पुलिस विभाग को गौरवान्वित करने वाला एक मानवीय संवेदनाओं से भरा चेहरा सामने आया है। दरअसल, छिंदवाड़ा में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को एक स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में छात्रा की साइकिल बुरी तरह से टूट फूट गई।
इस हादसे के बाद छात्रा शिकायत लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंची और उसने अधिकारियों को पूरी घटना बताई।
छात्रा ने कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे को बताया कि – वह रोज साइकिल से ही स्कूल आना-जाना करती है। एक कार की टक्कर से उसकी साइकिल बूरी तरह टूट गई है। अब वह सुधरेगी भी नहीं , ऐसे में स्कूल कैसे जाऊंगी?
आपको जानकर हैरानी होगी कि छात्रा पढ़ाई करने और स्कूल जाने से वंचित ना रह जाए, ये देखते हुए टीआई आशीष धुर्वे ने तुरंत अपनी दरियादिली दिखाई। टीआई ने अभिभावक बनकर छात्रा को एक नई साइकिल दिला दी। 12 वीं छात्रा नई साइकिल देखकर बेहद खुश हो गई। साइकिल मिलने से वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी, ये उस बालिका के लिए कितनी खुशी की बात है।
इस मानवीय संवेदना से भरे वाकये में सिटी कोतवाली टीआई का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ये छोटी बच्ची स्कूल आती है, उसकी साइकिल को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे साइकिल पीछे से टूट गई थी। छात्रा मेरे पास आई और शिकायत करते हुए बोली कि उसकी साइकिल टूट गई, अब मैं स्कूल कैसे जाऊंगी। मेरा परिवार बहुत गरीब है।
ये बात सुनकर टीआई भावुक हो गए और उन्होंने छात्रा को एक नई साइकिल देने का निर्णय लिया। ताकि उसका स्कूल भी ना छूटे और उसकी पढ़ाई भी जारी रहे।