स्वतंत्र समय, भोपाल
अशोक नगर ( Ashoknagar ) में एक युवती और उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले सीएम डॉ. मोहन यादव ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने घटना में लापरवाही पर अशोक नगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम यादव ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा
सीएम यादव ने शुक्रवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अफसरों की बैठक ली और कानून व्यवस्था के पालन में हो रही ढिलाई के रवैये को दुरुस्त करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कानून का पालन कराने के लिए पुलिस को खुली छूट है। अपराधियों को छोड़ो मत, प्रदेश को भय मुक्त माहौल दो। बैठक में सीएम मोहन ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के साथ पिछले दिनों घटित गंभीर घटनाओं को लेकर अफसरों से सवाल-जवाब भी किए।
ये घटी थी Ashoknagar में घटना
अशोकनगर ( Ashoknagar ) में एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर एक लडक़े ने वीडियो बनाया, उसे बदनाम किया। फिर लडक़ी का रिश्ता कहीं और तय होने पर साथियों के साथ तलवारें लहराते हुए लडक़ी को बुधवार शाम 6 बजे घर से उठा लिया। विरोध करने पर लडक़ी के पिता का एक पैर और भाई का एक हाथ तोड़ दिया। मां को भी बुरी तरह पीटा। लडक़ी और परिजन के चीखने पर मोहल्ले की भीड़ इक_ा हो गई। शुरू में आरोपियों ने मोहल्ले वालों को भी धमकाया। बाद में बढ़ती भीड़ देखकर आरोपी लडक़ी को छोड़ भाग खड़े हुए। इस दौरान आरोपी तलवारें और लोहे की रॉड लहराते रहे।