Tiger 3 First Song: अरिजीत संग दुश्मनी भुलाकर भाईजान ने दिखाई दिलेरी, ‘टाइगर 3’ में गाया गजब का गाना, देखें पहली झलक

Salman Khan Tiger 3 Song: हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा से ही विवादों में घिरे रहते हैं। जहां कभी वो अपने दुश्मनों की तो कभी हेटर्स की जमकर क्लास लेते हुए दिखाई देते हैं। वहीं इन अफवाहों के बाजार में एक ऐसा नाम भी शामिल हैं जिसे सुनकर आप सभी आश्चर्य से चौंक उठेंगे। दरअसल पिछले कुछ समय से ये न्यूज सामने आ रही थीं कि अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) से पैचअप हो गया है। अब इस न्यूज पर स्वयं अभिनेता सलमान खान ने अपनी मोहर लगा दी है। दरअसल अभी हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ के एक सॉन्ग की झलक अपने फैंस के साथ साझा की है। जिसे बोल सिंगर अरिजीत सिंह ने दिए हैं।

जैसा की आप सभी जानते हैं टाइगर 3 का परवान फैंस के सर चढ़कर बोल रहा हैं। आए दिन सलमान के फैंस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित देखें जा रहे हैं। इसी दौरान फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस फिल्म का नया सॉन्ग ले के प्रभु का नाम का पोस्टर फिलहाल जारी कर दिया गया है। इस ट्रैक को लेकर बड़ी न्यूज ये भी है कि अरिजीत सिंह ने इस गाने को गाया हैं।

अरिजीत सिंह ने दिए सलमान के गाने के लिए अपने बोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

अभिनेता सलमान खान ने ये इमेज अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट पर साझा की है। जिसमें वो फिल्म की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ फूल टू स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में अभिनेता सलमान खान जहां पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में अपना डैशिंग स्टाइल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और काफी ज्यादा हैंडसम भी लग रहे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की बार्बी गर्ल कैटरीना रेड और व्हाइट ड्रेस में अत्यंत ही खूबसूरत और हॉट दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर को साझा करते हुए अभिनेता सलमान खान ने लिखा – लेके प्रभू का नाम, ओ हां ये अरिजीत सिंह का फर्स्ट सॉन्ग मेरे लिए।’ इसके साथ ही सलमान ने अपने चाहने वालो को ये भी खबर दी है कि ये सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

10 वर्ष पहले इसलिए हुआ था अरिजित सलमान का झगड़ा

आपको बता दें कि मशहूर गायक अरिजीत सिंह और सुपरस्टार सलमान खान के मध्य मतभेद लगभग 10 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ था। जब दोनों के दौरान एक अवॉर्ड समारोह के बीच नोकझोक हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अर्गुमेंट्स के बाद अभिनेता सलमान खान मशहूर गायक अरिजित से इतने ज्यादा खफा हो गए थे कि उन्होंने अपनी सॉन्ग से उनका सॉन्ग भी हटवा दिया था। लेकिन अब दोनों के मध्य सबकुछ कुशल मंगल होता हुआ नजर आ रहा है।

टाइगर 3 फिल्म 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका

यहां बात करें फिल्म ‘टाइगर 3’ की तो ये आने वाली दीपावली के पावन अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार जलवा बिखेरने वाली हैं। यानी की यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर बीते कुछ दिनों पूर्व ही रिलीज किया गया था। जो अभी भी सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा धमाल मचा रहा हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अतिरिक्त कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में दिखाई देने जा रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता किंग खान शाहरुख भी फिल्म में एक छोटा सा गेस्ट अपीरियंस देते हुए दिखाई देंगे। यही कारण है कि फैंस सलमान खान अभिनीत फिल्म का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं।