टाइल्स कारोबारी और भाजपा नेता अमरदीपसिंह ओलख को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से धमकी, छह सेकेंड का आया वॉइस कॉल 

Indore: इंदौर में टाइल्स व्यापारी और भाजपा नेता अमरदीपसिंह ओलख को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से डरावनी वॉइस कॉल मिला है। विश्नोई, जिनका नाम सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले में आया है, वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं और सलमान खान को भी मारने की धमकी दी थी।

व्यापारी ओलख, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं। उन्हें ब्रिटेन (UK) के कोड +44 से शुरू होने वाले विदेशी नंबर से डरावनी कॉल मिली है, जिस पर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।

इंदौर के कारोबारी अमरदीपसिंह ओलख ने बताया कि उनसे रंगदारी के तेवर में रुपए की मांग की गई है और धमकी मिली है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उन्हें जान से मार देंगे। घटना 19 जनवरी को हुई थी और अब उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

बता दे कि, ओलख भाजपा के सदस्य हैं और उन्हें ग्वालियर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। उन्हें पहले भी ग्वालियर में ऐसी ही धमकी मिली थी जिसकी रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद इंदौर में फिर से ऐसा कॉल आने पर उन्होंने इसे दर्ज करवाया है और क्राइम ब्रांच की जांच की मांग की है।