Tips & Tricks For Baldness: तेजी से झड़ते बाल, चौड़ी होती हेयरलाइन और सिर पर उभरता गंजापन। ये अब सिर्फ उम्र बढ़ने की पहचान नहीं रह गया है। आजकल युवा भी इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। बाजार में मिलने वाले हजारों महंगे प्रोडक्ट्स के बावजूद लोगों को खास फायदा नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप गंजेपन से परेशान हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बताए हैं जो आपके झड़ते बालों को रोकने के साथ-साथ नए बाल उगाने में भी मदद कर सकते हैं।
रोजमेरी ऑयल से बढ़ेगा ब्लड सर्कुलेशन
एक्सपर्ट बताते हैं कि रोजमेरी ऑयल सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। जब खून का प्रवाह सही होता है, तो बालों की जड़ों को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और गंजापन धीरे-धीरे कम होता है। हफ्ते में 2 बार रोजमेरी ऑयल से सिर की हल्के हाथों से मसाज करें।
प्याज का रस है रामबाण इलाज
प्याज का रस बालों के झड़ने को रोकने और नए बाल उगाने में बेहद असरदार माना गया है। हफ्ते में दो बार ताजे प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। बाजार के प्याज शैंपू की बजाय घरेलू रस ज्यादा असरदार होगा।
जड़ी-बूटियों वाला तेल है गंजेपन का दुश्मन
भृंगराज, जटामांसी, बिच्छू बूटी, ब्राह्मी, गिलोय और रीठा – इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना तेल बालों के लिए वरदान है।
भृंगराज बालों की सफेदी और झड़ने को रोकता है।
बिच्छू बूटी बालों की जड़ों को मजबूत करती है।
गिलोय स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है।
जटामांसी तनाव कम करके बालों को टूटने से बचाता है।
अरंडी का तेल
कैस्टर ऑयल में मौजूद ओमेगा-9 फैटी एसिड स्कैल्प को गहराई से नमी देता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम होता है और गंजेपन से राहत मिलती है।