साबित्री मित्रा : पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा चल रही थी, उसी बीच पश्चिम बंगाल की टीएमसी विधायक साबित्री मित्रा ने एक अजीब बयान दिया। मालदा जिले के मानिकचक से विधायक मित्रा ने रविवार को एक रैली में कहा कि आतंकवादी कभी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते। वे आमतौर पर सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। फिर पहलगाम में जो हमला हुआ, उसमें पर्यटकों को किसने मारा? हमलावर कौन थे? उनका क्या मकसद था? विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पीटीआई और अमर उजाला ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
भाजपा ने TMC विधायक पर बोला हमला
टीएमसी विधायक के बयान पर भाजपा ने कड़ा जवाब दिया है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि विधायक ने गलत कहा कि आतंकवादी कभी पर्यटकों को नुकसान नहीं पहुंचाते और उनका सम्मान करते हैं। यह बात पहलगाम हमले के बारे में सही नहीं है और पीड़ितों का अपमान है। मालवीय ने सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी भी आतंकवादियों के पक्ष में हैं, जबकि कई निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो आतंकवाद को सही ठहराते हैं या उसका समर्थन करते हैं।
कांग्रेस का विधायक पर राष्ट्र विरोधी आरोप
कांग्रेस ने टीएमसी विधायक साबित्री मित्रा को राष्ट्र-विरोधी बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सौम्या ऐच रॉय ने कहा कि उन्होंने सवाल किया कि आपने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना नहीं बनाया। इतने सारे हमले हो चुके हैं, फिर आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? उन्होंने विधायक के इस बयान की आलोचना की और कहा कि यह गलत और देश के खिलाफ है। कांग्रेस ने इस बयान को बहुत गंभीरता से लिया है