CM Mohan Yadav News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आयोजित होने वाले ‘अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन’ में शामिल होंगे। जहां सीएम राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे और शासकीय पीजी कॉलेज में देवी ‘अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
सूत्रो के अनुसार सीएम यादव दोपहर 12:40 बजे ग्वालियर से हेलिकॉप्टर से दोपहर 1:15 बजे तक पृथ्वीपुर में पहुंच जाएगे। पृथ्वीपुर में इस कार्यक्रम के दौरान सीएम कई विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इससे पहले सीएम ग्वालियर के जौरासी में अंबेडकर धाम में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
पृथ्वीपुर के बाद सीएम करेंगे दंदरौआ में प्रवास
वहीं पृथ्वीपुर के बाद आज शाम को सीएम यादव भिण्ड जिले के दंदरौआ में किसान एवं रोजगार सम्मेलन में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में सीएम 44.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि किसान एवं रोजगार सम्मेलन में सीएम यादव ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ सोलर पंप पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।
इस योजना के माध्यम से 32 लाख किसानो को सौर ऊर्जा उत्पादन का लाभ मिलेगा। साथ ही किसानों को 1 से 7.5 हॉर्स पॉवर तक के सोलर पंप स्थापित करने में मदद मिलेगी, इस योजना के तहत किसानों को केंद्र से 30 फीसदी अनुदान मिलेगा।