आज अमित शाह करेंगे पचमढ़ी दौरा,बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की करेंगे शुरुआत

पचमढ़ी: मध्यप्रदेश के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से बीजेपी विधायकों और सांसदों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। बता दें कि यहां सभी विधायक और सांसद 13 जून की रात को ही पचमढ़ी पहुंच गए।

वहीं आपको बता दें कि हिल स्टेशन पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक समेत प्रदेश सरकार के मंत्रियो और विधायको- सांसदो ने साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और इस पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया।

जल्द ही अमित शाह भोपाल एयरपोर्ट से पचमढ़ी हेलीपैड पहुंचने वाले है। जिसके बाद वे यहां बीजेपी विधायकों और सांसदो के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे पचमढ़ी से रवाना होंगे। गौरतलब है कि इस दिन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एमपी के सीएम मोहन यादव पूरे तीन दिन तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यानि अगले तीन दिन तक पूरी सरकार पचमढ़ी से चलेगी।

इस प्रशिक्षण वर्ग में सभी विधायको और सांसदो को मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। उनके मोबाइल फॉन साइलेंट मोड में उनके नाम के स्टिकर लगाकर एक जगह रख दिये जाएगे। वहीं ब्रैक के दौरान प्रशिक्षणार्थी विधायक, सांसद अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बता दें कि प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विधायको और सांसदो को सुबह 6 बजे उठना होगा। वहीं सुबह 7 से 8 बजे के बीच योग और प्रार्थना होगी। प्रशिक्षण वर्ग मंत्रियो, विधायको और सांसदो को अलग-अलग सत्रों में पब्लिक डीलिंग,मोबाइल मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट से लेकर पार्टी की राजनीति और सफरनामे की जानकारी दी जाएगी।