हरदा- 15 वर्षों के बाद मध्यप्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का निर्णय लेकर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी थी.परन्तु भाजपा ने धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनादेश, लोकतंत्र और संविधान का घोर अपमान किया है।
विधायक खरीदकर सरकार बनाने के भाजपा के इस अलोकतांत्रिक और कालेकाल में कमलनाथ जी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्ता का त्याग किया और हर एक भारतवासी को लोकतंत्र के मूल्यों की सही तस्वीर दिखाई है । जब भाजपा तमाम नैतिक मूल्यों और आदर्शों को कुचलकर सत्ता हासिल करने के लिए प्रजातन्त्र को धनतंत्र से कुचल रही थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों, आदर्शवादी सिद्धांतों और नैतिकता के उच्च मापदंडो को मानते हुए 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष इस्तीफा देने की तारीख 20 मार्च को प्रदेश व्यापी “लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जाता है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा भी लोकतंत्र सम्मान दिवस परशुराम चौक पर सुबह 11:30 बजे मनाया जावेगा जिसके बाद वार्ड नंबर 1 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास ने जिले के वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की हैं।