हड़ताल का पांचवां दिन आज आशा कार्यकर्ताओ ने माँ कर्मा देवी जयंती पर दीप प्रज्जवलित कर तिलक लगाकर हड़ताल प्रारंभ की

आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कटोरा लेकर मांगी भीख

गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी पूर्व विधायक निशंक जैन जी एवं उनके साथीगण धरने पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में पूर्व विधायक जी को प्रदेश संगठनमंत्री प्रेमबाई बमन्या जिलाध्यक्ष दयाबाई अहिरवार संगठन प्रमुख गीताशर्मा के द्वारा मिशन संचालक महोदया जी के नाम ज्ञापन दिया गया । पूर्व विधायक जी ने कहा कि इस मंहगाई के दौर में दो हजार रुपये में आशा बहने कैसे अपना गुजर बसर करे गैस टंकी 11-30रूपये की अब 900रुपये में एक माह कैसे खर्च चलाये मोबाइल खर्च बिजली बिल नमक तेल कुछ नहीं बचता है

इसके बाद आशा कार्यकर्तायै कटोरा लेकर भीख मांगने पहूंची अस्पताल परिसर से शुरू होकर मेंन रोड पर जयस्तंभ चौक होते हुए वापिस अस्पताल परिसर आकर अपने धरना स्थल पर बैठ गई भीख मांगने के दौरान 600रुपये की राशि एकत्रित हुई आज हड़ताल के दौरान आशा ओ के साथ शहरी ऊषा कार्यकर्ता भी शामिल रही रानी विश्वकर्मा राखी कुशवाह लीला अहिरवार कल्पना साहू टीना झा कंचन बघेल वंदना अहिरवार रीना सिलावट दीपा कोरी स्नेहा मंजू विश्वकर्मा हेमलता बबीता शर्मा कृष्णा रेखा सुरमणी प्रीती शर्मा बबली कुशवाह विमलेश राजपूत सीमा राजपूत आदि सैकड़ों की संख्या में आशा शामिल रही