देश को लूटने वाले आज कई लोग जेल में तो कुछ जमानत परः Shivraj Singh Chauhan

स्वतंत्र समय, आष्टा

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन मानस भवन में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) भी शामिल हुए सम्मेलन में जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कन्याओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।स्वागत भाषण जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा की 85 प्रतिशत मतदान कराएंगे तो एक लाख से अधिक मतों से जितेंगे।। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी ने भी संबोधित किया।

Shivraj Singh Chauhan बोले- लुटेरों की सरकार थी

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा की हमारे देवास लोकसभा के सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने जनता की अदालत में जाकर सेवा करने हेतु जज की नौकरी छोड़ी। मुझे आना था 11 बजे 3.30 बजे आया हूं। किसानों के खेतों में पानी मिल जाए तो उनकी जिंदगी बदल जाएगी।डबल इंजन की सरकार है। दुनिया में भारत का सम्मान कांग्रेस के शासन में नहीं। लुटेरों की सरकार थी। कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं होती थी।यह नया युग है। भ्रष्टाचार करने वाले जेल गए।कुछ बेल पर है। अयोध्या में राम मंदिर के दौरान पूरा देश खुशीयां मना रहा था और कांग्रेस मातम मना रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अदभुत भारत का निर्माण हो रहा है ।आज मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जितना मान सम्मान और इज्जत विदेशो में भारत को मिली है, इसके पहले कभी कांग्रेस के जमाने में भारत देश को मान, सम्मान,इज्जत मिलना तो दूर कांग्रेस के जमाने मे विदेशों में भारत को घपलों ओर घोटालों के रूप में पहचान बनी थी। राहुल बाबा जब आपकी कांग्रेस की सरकार के जमाने मे जब भारत का व्यक्ति विदेश जाता और वह अपना परिचय देता कि मैं हिंदुस्तान से आया हूं तब वहां रहने वाले कहते थे अच्छा घपलों ओर घोटालों का भारत। कांग्रेस की सरकार में जो घपले और घोटाले हुए थे,उसके कारण कांग्रेस ने देश को विश्व मे बदनाम कर दिया था । क्योंकि कांग्रेस ने भारत को लूटा था उसका मान सम्मान उसकी इज्जत को गिराया था यही कारण है कि आज इस देश को लूटने वाले कुछ लोग जेल में है और कुछ लोग जमानत पर बाहर है ।

जिसने इस देश को लूटा है, इस देश की जनता का पैसा लूटा है

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मोदी का साफ़ कहना है जिसने इस देश को लूटा है, इस देश की जनता का पैसा लूटा है, उसे एक-एक पैसा वापस करना होगा । जनता का धन है उसकी खून पसीने की कमाई है जो खाएगा वह जेल जाएगा यह नया भारत का नया युग है । 500 साल से हिंदुस्तान का प्रत्येक राम भक्त भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा रामलाल के मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहा था। 500 साल का देखा सपना पूरा हुआ है और अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर बनाकर निर्माण हुआ है आज पूरा देश खुश है । राम मंदिर के निर्माण के बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस को भी मिला था । लेकिन कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया क्योकि उसके फूटे भाग्य में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा देखना था ही नही।

हर बार आष्टा वालो आपने मेरी लाज रखी है

चौहान ने कहा कि जब जब में आष्टा आया हु,मेने आपसे जो निवेदन किया हर बार आपने मेरी लाज रखी है। पहले मैंने आपसे वादा किया था आपने गोपाल को भी जीताया, रघुनाथ मालवीय को भी जिताया है । और अब मैं आपसे आश्वासन चाहता हूं कि देवास लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को आष्टा विधानसभा से ईतने मतों से जितना की 400 पर का नारा भी फीका पड़ जाए।