अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व फर्स्ट लेडी दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. वे 7 फरवरी से 9 फरवरी तक औरंगाबाद में रहेंगी. उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है.
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की पूर्व विदेश मंत्री और सन् 1993 से 2001 तक अमेरिका की प्रथम महिला रह चुकी हिलेरी क्लिंटन आज से दो दिनों के लिए (7 फरवरी से 9 फरवरी) महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का दौरा करेगी. इस दौरे पर वे वेरूल गुफा और घृष्णेश्वर मंदिर जाएंगी.
इस लिए वे इन दो दिनों में खुलताबाद तहसील में रुकेंगी. इस दौरान उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी. हिलेरी क्लिंटन 7 फरवरी को अहमदाबाद से निजी विमान से औरंगाबाद के एयरपोर्ट पर उतरेंगी. यहां से वे ध्यान फार्मस, शहाजतपुर जाएंगी. 8 फरवरी को वे घृष्णेश्वर मंदिर और वेरूल गुफा जाएंगी. 9 फरवरी को वे लौट जाएंगी.
इस दौरान एयरपोर्ट से शहर तक उन्हें सिटी पुलिस की सुरक्षा रहेगी, ग्रामीण भागों में ग्रामीण पुलिस की सुरक्षा रहेगी. ग्रामीण पुलिस दल में 100 से अधिक कर्मचारी और दस से पंद्रह पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. सड़कों पर, उनके रुकने के ठिकाने पर, वेरूल गुफा और घृष्णेश्वर मंदिर जैसे ठिकानों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
हिलेरी क्लिंटन एक फार्म हाउस में दो दिनों के लिए रुकेंगी. बुधवार को वे दिन भर दुनिया भर में मशहूर वेरूल गुफा और 12 ज्योतिर्लिंग में से एक श्री घृष्णेश्वर मंदिर जाएंगी. उपजिलाधिकारी संगीता चव्हाण ने बताया की फार्म हाउस और गुफा परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यहां एक पुलिस निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, 20 पुलिस कर्मचारी, 5 महिला पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात होंगे. गुफा और मंदिर परिसर में करीब 150 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं. सोमवार को दोपहर से ही इस फार्म हाउस के इलाके में पुलिस बंदोबस्ती टाइट कर दी गई है. यहां से गुजरने वालों को तलाशी और पूछताछ के बाद आने-जाने दिया जा रहा है. हिलेरी क्लिंटन के आस पास जेड प्लस सुरक्षा का घेरा बना रहेगा. हिलेरी क्लिंटन की सुरक्षा में कोई कमतरता ना रह जाए, इसको लेकर हर अधिकारी और जवान पूरी तरह से सतर्क और सावधान हैं. उनका खयाल रखने में और उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रह जाए, इसका खास खयाल रखा जायेगा|