आज जल संसाधन मंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ, ग्राम पंचायत झलारिया में होंगे विभिन्न कार्य

इंदौर: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलो में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाब, कुआं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों एवं जल संरचनाओ का पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण किया जाना है।

इस अभियान के तहत जनपद पंचायत इन्दौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत झलारिया में 6 जून 2024 को शाम 5 बजे से जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद  शंकर लालवानी,  कृष्ण मुरारी मोघे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीतसिंह सिसोदिया (कान्हा पटेल) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

अभियान के तहत जनपद पंचायत इन्दौर की समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य किए जाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत में साफ सफाई के 81 कार्य, जन भागीदारी से तालाब गहरीकरण के 17 कार्य, जल हट में चयनित 12 कार्य, मिया बाकी परियोजना में वृक्षारोपण, 67 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक वृक्षारोपण, निजी भूमि पर वृक्षारोपण के 68 कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर ग्राम झलारिया स्थित श्री अवध धाम मंदिर के सामने बड़ा तालाब पर घाट निर्माण व तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन भी किया जायेगा।