हमें आज जरूरत है एक दिव्य शक्ति की जो हमें शक्ति दे जिससे हम विकारों को समाप्त कर सके – ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी

जबलपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव शक्ति भवन शक्ति नगर जबलपुर मध्यप्रदेश

87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में शिव शक्ति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के कई गढ़मान्य अतिथि उपस्थित रहे डॉ पुष्पा पांडेय, शक्ति नगर की पार्षद हेमलता सिगरौल ,डॉ रत्ना श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक, डॉ के.पी. गुप्ता, ऋतु श्रीवास्तव, सारिका पांडेय, डॉ एस एस पांडेय उपस्थित रहे। डॉ. पुष्पा पांडेय जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की महाशिवरात्रि का पर्व वास्तव में अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का पर्व है।जबलपुर सेवाकेन्द्रों की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी ने कहा की हमें आज जरूरत है एक दिव्य शक्ति की जो हमें शक्ति दे जिससे हम विकारों को समाप्त कर सके।

ब्रह्मकुमारी संस्थान में सीखाया जाने वाला राजयोग हमें वो शक्ति देता है जिससे हमें एक अलौकिक शक्ति की प्राप्ति होती है। सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी ने सभी को राजयोग का गहन अनुभव कराया। सीनियर सिविल सर्जन डॉ. पांडेय जी ने आभार प्रदर्शन किया एवं भ्राता नरेश भाई ने मंच संचालन किया।