Tomato For Tanning: गर्मियों में तेज धूप में बाहर निकलने से चेहरे पर टैनिंग होना आम बात है। लेकिन महंगी क्रीम्स और ट्रीटमेंट्स के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसका असरदार इलाज आपके किचन में ही मौजूद है टमाटर! जी हां, टमाटर न केवल खाने में स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपकी स्किन को भी नेचुरल ग्लो और टैन फ्री लुक देने में मदद करता है।
टमाटर में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। यह एक तरह से नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है और टैनिंग की समस्या को धीरे-धीरे जड़ से मिटाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
एक पका हुआ टमाटर लें, उसका रस निकालें और इसे सीधे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। सिर्फ हफ्ते में 3 बार इस उपाय को अपनाएं और कुछ ही दिनों में टैनिंग गायब होने लगेगी।
नींबू का रस
अगर आप टमाटर से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं, तो उसमें नींबू का रस और थोड़ा सा शहद मिलाकर एक फेस पैक बनाएं। यह मिश्रण ना सिर्फ टैन हटाएगा, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे भी साफ करेगा और त्वचा को नमी देगा।
टमाटर त्वचा को हल्का ब्लीच करता है, पोर्स को साफ करता है और स्किन को टाइट बनाता है। साथ ही यह ऑयली स्किन वालों के लिए भी बेस्ट है क्योंकि यह अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है।
सबसे खास बात
जहां बाजार की क्रीम्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं, वहीं टमाटर एक नेचुरल, सस्ता और असरदार उपाय है, जो हर तरह की त्वचा के लिए सुरक्षित है।