tourist से गुलजार हिमाचल, नहीं मिल रहे रूम

स्वतंत्र समय, शिमला

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषम गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट ( tourist ) पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। मंगलवार तक छुट्टी की वजह से काफी टूरिस्ट अगले 4-5 दिन के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ठंडे इलाकों की सैर पर आ रहे हैं।

सभी प्रदेशों से पहुंच रहे tourist

शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला के होटलों में इससे शुक्रवार को ही 60 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्युपेंसी हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इससे पहले कभी भी 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं हुई। लोग वीकेंड की वजह से अगले दो-तीन दिन के दौरान शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। प्रदेश के होटलों में ज्यादा टूरिस्ट ( okyupensee ) पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहे है।

बर्फ देखने वाले टूरिस्ट जा रहे लाहौल स्पीति

जिन टूरिस्ट को बर्फ देखनी है, वह कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति आ रहे हैं। यहां से पर्यटक अटल टनल रोहतांग, सिस्सू और लाहौल स्पीति के अगल अलग क्षेत्रों में जाकर बर्फ देख रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है। शिमला के होटेलियर इंद्रजीत ने बताया कि 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी शुक्रवार दोपहर तक हो चुकी है। आने वाले एक-दो दिन में इसके 90 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस बार समर टूरिस्ट सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पहाड़ों पर सुहावना मौसम बना हुआ है। टूरिस्ट का पहाड़ों पर आना हिमाचल की टूरिस्ट इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी नहीं होने की वजह से विंटर सीजन अच्छा नहीं गया था। मगर समर सीजन अच्छा जाएगा।