जाम से राहत के लिए ट्रैफिक डायवर्जन, 5 जनवरी तक बंद रहेगा खंडवा–इंदौर हाईवे

मध्यप्रदेश के एक प्रमुख यातायात मार्ग पर अस्थायी बदलाव किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। खंडवा–इंदौर हाईवे को श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह फैसला जिले में लगातार बढ़ रही भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है, ताकि आम नागरिकों और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि रोजाना लंबा जाम लग रहा है और कई बार वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं। शुक्रवार रात भेरूघाट क्षेत्र में तो हालात और भी गंभीर हो गए, जहां कई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

जाम की एक बड़ी वजह भेरूघाट क्षेत्र में चल रहा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य भी है। निर्माण कार्य के चलते सड़क की चौड़ाई सीमित हो गई है, वहीं भारी मालवाहक और निर्माण कंपनी के वाहनों की आवाजाही से स्थिति और बिगड़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं के वाहनों और आम यातायात को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 जनवरी तक खंडवा–इंदौर हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को राहत मिले और जाम की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सके।

हालांकि भारी वाहनों को पूरी तरह रोका नहीं गया है, बल्कि उनके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहन अब खरगोन जिले से होते हुए खंडवा के देशगांव मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इससे मुख्य हाईवे पर यातायात का दबाव कम होगा।

वहीं बुरहानपुर की दिशा से आने वाले भारी वाहनों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। ऐसे वाहन देशगांव से होते हुए खरगोन और धामनोद के रास्ते एबी रोड तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि वैकल्पिक मार्गों की जानकारी संबंधित परिवहन एजेंसियों और वाहन चालकों तक पहुंचाई जा रही है, ताकि किसी तरह का भ्रम या अव्यवस्था न हो।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मार्ग की जानकारी जरूर लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है, ऐसे में संयम और सहयोग से ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जा सकता है।