Traffic Plan : आज लाल परेड मैदान के आसपास बदला रहेगा ट्रैफिक

स्वतंत्र समय, भोपाल

राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को ट्रैफिक प्लान ( Traffic Plan ) बदला रहेगा। इसके लिए लाल परेड मैदान के आसपास सुबह 6 बजे से मतदान दलों के प्रस्थान तक यातायात परिवर्तित रहेगा। लाल परेड मैदान पर मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाएगी। इस दौरान डीबी माल रोड, पुलिस मुख्यालय तिराहे, रोशनपुरा चौराहे और मछली घर से गांधी पार्क तिराहे से लाल परेड मैदान की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

सोमवार, 6 मई को ऐसा रहेगा भोपाल का Traffic Plan

रोशनपुरा चौराहे से भारत टाकीज की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाकीज से भारत टाकीज की तरफ आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें, अपेक्स बैंक तिराहा, लिंक रोड नंबर एक, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक होकर आवागमन करेंगी। अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहन और भारी वाहनों का प्रवेश भी लाल परेड की तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

ऐसी होगी मतदान दलों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग लाल परेड मैदान, हार्स राईडिंग मैदान एवं एमवीएम कालेज मैदान पर रहेगी। मतदान सामग्री कार्य में संलग्न अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियम के सामने, आईटीआई ग्राउंड एवं बैंक स्कूल की पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। अन्य कर्मचारियों के दोपहिया एवं चार पहिया वाहन रुस्तमजी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्क किए जाएंगे। पुलिस बल को लाने और ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किंग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में होगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें और किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात के दूरभाष नंबर 0755-2677340 अथवा 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड से चुनाव के लिए ढाई सौ बसें मांगी है। इसके लिए लेटर भी लिखा है। इनमें से 15 बसें अशोकनगर और 100 बसें रायसेन जिले के लिए हैं। बाकी, बसों के जरिए भोपाल के पोलिंग बूथ पर मतदान दलों को लाने ले जाने का काम किया जाएगा। इससे बसों की कमी आएगी और लोगों को सफर करने में दिक्कतें आ सकती हैं।

15 बसें भेजी, आज शाम को भी जाएंगी

शनिवार को 15 सिटी बसें अशोकनगर जिले में भेज दी गई है। वहीं, 100 बसें रविवार दोपहर तक जा सकती है। बाकी 135 बसें भोपाल के कुल 2034 मतदान केंद्रों के लिए उपयोग की जाएगी। इससे रविवार शाम से ही बसों की कमी आ सकती है। हालांकि, रविवार को बसों में भीड़ कम रहती है। इस कारण ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी, लेकिन सोमवार से बसों की कमी सामने आएगी।

3 दिन होगी दिक्कत

कल से अगले 3 दिन तक बसों की दिक्कतें होंगी। 6 मई को बसें मतदान दलों को लेकर पोलिंग बूथ पर रवाना हो जाएंगी। 7 मई को मतदान हैं, लेकिन 8 मई को सुबह तक कई बसें वापस डिपो में लौटेंगी। ऐसे में इस दिन भी कम बसें चलेगी।

25 रूट पर दौड़ती हैं बसें

भोपाल के 25 रूट पर कुल 368 बसें चलती हैं। ये बसें शहर के सभी एरिया को कवर करती हैं। बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहरी इलाकों में चलती है।