Indore में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कॉलेज बस ने ली जान

Indore के एमजी रोड क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कॉलेज बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस का पहिया एक युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

राजकुमार ब्रिज के पास हुआ हादसा

एमजी रोड पुलिस के मुताबिक, यह घटना राजकुमार ब्रिज के पास हुई। मृतक की पहचान देवीलाल और घायल युवक की पहचान प्रेम कुमार मंडलोई, निवासी मूसाखेड़ी, के रूप में हुई है। दोनों दोस्त एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान मेडिकैप्स स्कूल की बस, जो तेज रफ्तार में थी, ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम कुमार के पैर में गंभीर चोटें आईं और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।

एक ही कंपनी में करते थे काम

मृतक और घायल दोनों दोस्त एक ही कंपनी में कार्यरत थे। प्रेम कुमार ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था, जबकि देवीलाल सुपरवाइजर के पद पर था। पुलिस ने बताया कि देवीलाल मूल रूप से विदिशा जिले का रहने वाला था, लेकिन फिलहाल उसका परिवार इंदौर में नहीं रहता। पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की है, पर अब तक उनसे बात नहीं हो पाई है। घटना के बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाली कॉलेज बस को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

बस ड्राइवर की लोगों ने की जमकर पिटाई

हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने इतनी लापरवाही से बस क्यों चलाई।

दो महीने पहले भी हुआ था इसी कॉलेज की बस से हादसा

चौंकाने वाली बात यह है कि इसी कॉलेज की बस से करीब दो महीने पहले बड़ा गणपति इलाके में भी एक हादसा हुआ था। उस दुर्घटना में एक छात्रा और एक निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई थी। जबकि उसी हादसे में एक अन्य छात्रा, एक ऑटो ड्राइवर और एक एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हुए थे। लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने कॉलेज प्रशासन और बस संचालन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच जारी

देवीलाल की मौत की खबर मिलते ही उसके दोस्तों और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मॉर्चुरी में रखवाया है। वहीं, घायल प्रेम कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।