इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 1 की मौत

इंदौर में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मरीमाता रोड पर किला मैदान के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक सड़क किनारे बनी अंडे की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी नाबालिग बहन और दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

कोचिंग की जानकारी लेने आया था छात्र, पीछे रह जाने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की पहचान कुशवाह नगर निवासी चंदन शर्मा के रूप में हुई है, जो अपनी मां और बहन के साथ पास की बिल्डिंग में कोचिंग की जानकारी लेने आया था। तीनों जब नीचे उतरकर सड़क की ओर जा रहे थे, तब चंदन सबसे पीछे चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उसकी ओर बढ़ी और वह बिजली के पोल तथा वाहन के बीच फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई।

हादसे में बहन और दुकानदार भी घायल

हादसे के वक्त चंदन की 17 वर्षीय बहन नंदनी शर्मा भी पास में मौजूद थी, जो स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घायल हो गई। वहीं अंडे की दुकान पर बैठे दुकानदार आशीष यादव भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गए। तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का उपचार जारी है।

ड्राइवर ने बताया घबराहट को हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो में दो पुरुष और एक महिला सवार थे। वाहन चालक को अचानक घबराहट हो गई, जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया और कार की रफ्तार बढ़ गई। यही वजह रही कि स्कॉर्पियो सीधे दुकान में जा घुसी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवारों को वाहन से बाहर निकाला।

पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में

बाणगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और वाहन चालक को अपने साथ थाने ले गई। हादसा करने वाली स्कॉर्पियो के चालक की पहचान विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी जशपाल सिंह (59) के रूप में हुई है। कार में उनके साथ पवन सिंह (20) भी सवार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।