मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, इंदौर के तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत

मथुरा, उत्तर प्रदेश में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में इंदौर के रहने वाले तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार थार और एक टेंपो के बीच टक्कर हुई, और तभी पीछे से आ रहे भारी डंपर ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि शवों को खुरच-खुरचकर बटोरना पड़ा।

इस हादसे में जिन चार लोगों की जान गई, उनमें से तीन इंदौर के राजनगर क्षेत्र के निवासी थे।

  • हुकुम चंद शर्मा (उम्र 40 वर्ष)
  • मुकेश शर्मा (उम्र 45 वर्ष)
  • प्यारे लाल शर्मा (उम्र 60 वर्ष)

इनके अलावा एक ऑटो चालक की भी मौके पर मौत हो गई, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शादी समारोह में शामिल होने आए थे वृंदावन

मृतक और घायल सभी लोग इंदौर से वृंदावन एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। शादी की खुशी मातम में बदल गई, जब यह भीषण दुर्घटना घटित हुई।

हादसे के बाद अफरा-तफरी, राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल युवक शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।