TRAI की सख्ती : दूरसंचार नियमों में बदलाव, रुकेंगे फर्जी कॉल और मैसेज

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI ) ने रविवार से फ्रॉड कॉल और एसएमएस स्कैम से जुड़ी साइबर क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए दूरसंचार नियमों में बदलाव लागू किया है। ट्राई ने जियो, एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को दिशानिर्देश जारी किए थे।

TRAI ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

इसमें उन्हें 30 सितंबर, 2024 तक टेलीमार्केटिंग कॉल और बिजनेस मैसेजिंग, विशेष रूप से 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली कॉल को ब्लॉकचेन-आधारित डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। ट्राई के सख्त दिशा-निदेर्शों के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज से राहत मिल सकती है।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए महंगा

रविवार 1 सितंबर से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में दाम अब 39 रुपए बढक़र 1691.50 हो गए हैं। पहले ये 1652.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 38 रुपए बढक़र 1802.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1764.50 थे। मुंबई में सिलेंडर 1605 रुपए से 39 रुपए बढक़र 1644 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 एलजी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 और मुंबई में 802.50 का मिल रहा है।

राजस्थान में 450 रुपए का सिलेंडर

राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। राज्य सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन के साथ बीपीएल परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस निर्णय से अब और करीब 68 लाख परिवारों को फायदा होगा। वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल ) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय बीपीएल की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं।

फ्री में आधार अपडेट…14 सितंबर तक डेडलाइन बढ़ी

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की समय सीमा 14 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। यदि आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है, तो आप इस तारीख तक इसे मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। 14 सितंबर के बाद अपडेट के लिए 50 का सर्विस चार्ज लगेगा। फ्री अपडेट सर्विस केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।