Train Accident : मालगाड़ी की टक्कर से 15 की मौत, रेल मंत्री बाइक से पहुंचे

स्वतंत्र समय, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। टक्कर  ( train accident ) के बाद यात्री ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इधर, रेलवे ने हादसे में 15 लोगों मौत की पुष्टि की है। 60 यात्री घायल हैं। मालगाड़ी के दो चालक और पैसेंजर ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई।

रेल मंत्री ने Train Accident पर दुख जताया है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेल मंत्री ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए हादसे ( Train Accident ) पर दुख जताया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कोलकता से घटना स्थल बाइक पर सवार होकर पहुंचे।ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा-अभी कारण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है। संभवत: यह इंजन ‘कवच’ (एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं थी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी। दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वार रूम में मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

रेलवे ने हादसे में 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि की

बंगाल पुलिस ने अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों की संख्या 25-30 बताई गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और बताया कि राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई थी। हादसा नीचबाड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच हुआ। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हादसे में मृतक और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।

पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।