Train accident : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत

स्वतंत्र समय, गोंडा

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर भीषण ट्रेन हादसा ( Train accident ) हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। अब तक 3 यात्रियों की मौत की जानकारी है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है।

Train accident राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश

यूपी सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे ( Train accident ) का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। हादसा गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। लखनऊ गोरखपुर रूट ब्लॉक हुआ है। ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है। ट्रेन का गोंडा स्टेशन पर स्टापेज था। स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टल गया है। बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया है।