Train से गिर कर घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

23
Dial-112/100 service sent the injured youth to the hospital after falling from the train
Dial-112/100 service sent the injured youth to the hospital after falling from the train

Train accident नरसिंहपुर- जिला नरसिंहपुर के थाना करेली के अंतर्गत झामर स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 15-02-2023 को प्राप्त हुई ।

Train accident सूचना प्राप्ति पर तत्काल नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया एवं चिकित्सा वाहन को सूचित किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 25 वर्षीय युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था । डायल-112/100 स्टाफ घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए,

रास्ते में चिकित्सा वाहन के मिल जाने पर घायल युवक कालू कुमार पिता शंभू चौधरी निवास ग्राम पुरविजय थाना बलुआ जिला चंदौली उत्तर प्रदेश को चिकित्सा वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ वह उपचाररत है ।