Train Cancel: रक्षाबंधन से पहले झटका, इस जोन की 4 पैसेंजर ट्रेनें 6 से 15 अगस्त तक रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

बिलासपुर जोन की 4 पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के समय यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 6 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक ये ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब देशभर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं, जिनमें ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस फैसले से विशेष रूप से रायपुर, बिलासपुर और टिटलागढ़ के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों की रद्दीकरण

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह कदम इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और सुधार के उद्देश्य से उठाया गया है। संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों के संचालन में तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द की जा रही हैं। इस काम का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मार्गों पर भी पड़ेगा।

त्योहारी मौसम में क्यों बढ़ीं यात्रियों की परेशानियां

रक्षाबंधन ऐसा पर्व है जब देशभर में भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने के लिए सफर करते हैं। सामान्य दिनों की तुलना में इस समय ट्रेनों में यात्री संख्या कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन ट्रेनों के रद्द होने से गरीब और आम यात्रियों की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि वे ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों से ही यात्रा करते हैं। इस फैसले ने त्योहारी सीजन की यात्रा योजना को प्रभावित किया है, जिससे कई यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

ये चार ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर – 6 अगस्त से 14 अगस्त तक नहीं चलेगी।
2. 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर – 7 अगस्त से 15 अगस्त तक बंद रहेगी।
3. 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर – 6 अगस्त से 14 अगस्त तक रद्द रहेगी।
4. 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर – 7 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालन नहीं होगा।

दूसरी ओर एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त AC कोच

रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों से परेशान यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय भी लिया है। इससे अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने की संभावना बढ़ेगी। ये कोच स्थायी रूप से जोड़े जाएंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

इन ट्रेनों में मिलेंगे अतिरिक्त कोच

• दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18241/18242): 1 अगस्त से दुर्ग से और 2 अगस्त से अंबिकापुर से एक अतिरिक्त AC-2 और AC-3 कोच लगाए जाएंगे।
• अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18756/18755): 2 अगस्त से दोनों दिशाओं से अतिरिक्त AC-2 और AC-3 कोच की सुविधा मिलेगी।
• दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस (22867/22868): 1 अगस्त से दुर्ग और 2 अगस्त से निजामुद्दीन से दो अतिरिक्त AC-3 कोच लगाए जाएंगे।

एक ओर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कोच की संख्या बढ़ा रहा है, तो दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर त्योहार के समय में यात्रियों को असुविधा में डाल रहा है। अब देखना होगा कि क्या रेलवे इन अस्थायी असुविधाओं की भरपाई समय पर करता है या नहीं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेल सेवा की स्थिति की जानकारी जरूर लें।