ट्रेनों के बदलेंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूची

एक जनवरी से  पुरें देश सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 24 ट्रेनों के नंबर बदल दिए जाएगें। जिनमें सबसें अधिक 24 ट्रेनें बिलासपुर से छूटने व गुजरने वाली शामिल हैं। इसी तरह देश के अन्य रेल मंडलों में भी इस तरह से ट्रेनों के नंबर बदले जाएगे।

कोरोना कॉल में बनी थी स्पेशल ट्रेन

कोरोना कॉल में जब रेल यातायाता को सावधानी के साथ चलाया जा रहा था। तब रेलवे ने कई ट्रेनों को कोरोना स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया था। वहीं अब पूरा देश कोरोनाकाल से मुक्त हो चुका है ऐसे में कोरोना स्पेशल ट्रेनों को वापस उनके रूट पर ही चलाया जाएगा।

पुराने नंबरों से ही होगी संचालित

कोरोना स्पेशल के रुप में चलने वाली ट्रेनों को वापस पुराने नंबर पर ही चलाया जाएगा। ट्रेनों के नंबर बदलने से रेलवे को पूरे सिस्टम को अपडेट करना होगा। वहीं यात्रियों को भी अगले साल में जनवरी 2025 से पुराने नंबर से ही टिकटों की बुकिंग की जाएंगी।

रेलवे भी करेगा वापस अपडेट

रेलवे द्वारा एक साथ पूरे सिस्टम को अपडेट किया जिससे इसके चलते रेलवे बुकिंग कार्यालय से रेलव के एनाउंसमेन्ट सिस्टम तक अपडेट होगा। क्योकि लगभग चार सालों में यात्रियों के नए नंबरों की आदत पड़ गई है। जिसकों लेकर अब रेलवे यात्रियों को जानकारी देने के साधनों का प्रयोग कर रही है।