Himachal Pradesh Shocking Video: जिंदगी और मौत के बीच का एक पल ही असली जिंदगी होता है। कभी-कभी कुछ ऐसे चमत्कारी हादसे हो जाते हैं, जिनमें इंसान बाल-बाल बचता है और खुद की किस्मत पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में?
यह घटना हिमाचल के कांगड़ा जिले की है, जहां दिल्ली-जम्मू रेल मार्ग पर चल रही एक ट्रेन चक्की नदी के ऊपर बने पुराने पुल को पार कर रही थी। उसी दौरान तेज बारिश और बाढ़ की वजह से पुल की नींव यानी पिलर का हिस्सा अचानक पानी में बह गया। वीडियो में दिखता है कि जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे पुल पार कर रही होती है, नदी के किनारे वाला हिस्सा अचानक गिरकर पानी में समा जाता है। और कुछ ही सेकंड बाद पुल का एक और हिस्सा तेज बहाव में ढह जाता है। अगर ट्रेन कुछ सेकंड देर से वहां पहुंचती, तो बड़ा हादसा तय था!
भारी बारिश की वजह से हिमाचल के चक्की खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे जम्मू और दिल्ली रेलवे पुल की नींव का हिस्सा गिर गया. साथ ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला एयरपोर्ट रोड पानी में बह गया. देखिए वायरल वीडियो. pic.twitter.com/i4869kyHMg
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 21, 2025
यह वीडियो @pixelsabhi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर नेटिज़न्स हैरान रह गए हैं।
एक यूजर ने लिखा –’मौत को एक सेकंड से मात दी – ये तो चमत्कार है!’
दूसरे ने कहा –’अगर ये वीडियो ना होता तो कोई यकीन भी नहीं करता!’
कई लोग इसे देखकर रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
राहत की बात क्या रही?
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई और ट्रेन पुल पार करने में सफल रही। लेकिन इस घटना ने यह जरूर बता दिया कि कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक सेकंड का फासला होता है।