डॉक्टर बोले- ट्रेनी IAS Pooja को 7 प्रतिशत विकलांगता

स्वतंत्र समय, पुणे

यूपीएससी सिलेक्शन को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा ( IAS Pooja ) खेडकर का विकलांगता सर्टिफिकेट सामने आया है। पुणे के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल से 24 अगस्त 2022 को जारी इस सर्टिफिकेट में उन्हें 7 प्रतिशत विकलांग बताया गया है।

IAS Pooja का मामला लोकोमोटर डिसेबिलिटी का

पुणे के विकलांगता आयुक्त कार्यालय ने पुलिस को पूजा खेडकर ( IAS Pooja ) की ओर से पेश किए गए सर्टिफिकेट की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस सर्टिफिकेट में पूजा ने अपना एड्रेस भी गलत बताया था। यूपीएससी के नियम के मुताबिक विकलांग कोटे से सिलेक्शन के लिए 40 प्रतिशत डिसेबिलिटी होना जरूरी है। वायसीएम के डीन राजेंद्र वाबले ने 16 जुलाई को कहा-7 प्रतिशत का मतलब है कि शरीर में कोई बड़ी विकलांगता नहीं है। पूजा का मामला लोकोमोटर डिसेबिलिटी यानी चलने-फिरने में परेशानी से जुड़ा है।