शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मिशन अंकुर अंतर्गत कक्षा 1 व 2 के शिक्षकों का एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। विगत 1 फरवरी से पांच चरणों में चलने वाले, कक्षा 1 व 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के अंतिम चरण के प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस जनपद शिक्षा केंद्र से विनोद कुमार सिहारे बीआरसीसी एवं प्रशिक्षण प्रभारी भगवत नामदेव बीएसी द्वारा सभी शिक्षकों को निपुण भारत अभियान अंतर्गत बच्चों में मूलभूत दक्षताओं, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने विद्यालयों में विशेष प्रयास करते हुए एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के उद्देश्यों को पूरा करने की बात कही गई।
समापन कार्यक्रम में डीआरजी रामनिवास शर्मा, कप्तान सिंह यादव, आकाश रघुवंशी, कमल कुशवाहा, संतोष शर्मा, हरिओम शर्मा एवं जगमोहन यादव बीएसी आदि उपस्थित रहे।