Transfer : अंशुल विदिशा और रोशन सिंह बने उज्जैन Collector

स्वतंत्र समय, भोपाल

रविवार को अवकाश के दिन सरकार ने करीब 9 आईएएस के ट्रांसफर ( Transfer ) किए हैं। साथ ही तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया है। मप्र सरकार ने 2016 बैच के आईएएस एवं जनसंपर्क संचालक अंशुल गुप्ता को विदिशा तथा भोपाल में अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को हरदा का कलेक्टर ( Collector ) बनाया है। इससे 2016 बैच भी कलेक्टरी पाने में सफल रहा है, जबकि 2012 बैच से लेकर अन्य बैच के आईएएस को कलेक्टरी नहीं मिली है।

रविवार को किए 9 आईएएस के Transfer…

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 बसंत कुर्रे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपर सचिव, श्रम विभाग एवं सचिव, मप्र भवन
2 नीरज कुमार सिंह कलेक्टर, उज्जैन संचालक, स्वास्थ्य विभाग
3 सुभाष द्विवेदी कलेक्टर, अशोकनगर अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
4 आदित्य सिंह कलेक्टर, हरदा कलेक्टर, अशोकनगर
5 रौशन कुमार सिंह कलेक्टर, विदिशा कलेक्टर, उज्जैन
6 सिद्धार्थ जैन अपर कलेक्टर, भोपाल कलेक्टर, हरदा
7 अंशुल गुप्ता संचालक, जनसंपर्क विभाग कलेक्टर, विदिशा
8 ज्योति शर्मा अपर कलेक्टर, इंदौर सीईओ, जिला पंचायत देवास
9 हिमांशु प्रजापति सीईओ, जिला पंचायत देवास कार्यकारी निदेशक (ईडी), मप्र औद्योगिक विकास निगम, इंदौर

आशीष सिंह को सिंहस्थ का मेला प्रभारी बनाया

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को राज्य सरकार ने अपने वर्तमान कार्य के साथ मेला अधिकारी सिंहस्थ मेला उज्जैन का भी प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य गुलशन बामरा को वर्तमान कार्य के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की भी जिम्मेदारी दी है, वहीं राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव ऋषि गर्ग को संचालक अटल बिहारी संस्थान बनाया है।

राजेश गुप्ता को संचालक के पद से हटाया

राज्य सरकार ने अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संचालक पद से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को हटाते हुए उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार दिया है, जबकि जबलपुर की संयुक्त कलेक्टर शिवांगी जोशी को महाप्रबंधक मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम में पदस्थ किया है।