MP में तबादला सूची बनी मजाक! मृत टीचर का ट्रांसफर, निलंबित शिक्षक को भी भेजा नए स्कूल, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

MP Viral News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी ट्रांसफर लिस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लिस्ट में दो ऐसे नाम शामिल हैं जिनका ट्रांसफर होना सामान्य नहीं कहा जा सकता। एक टीचर जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और दूसरे एक निलंबित शिक्षक दोनों के ही नाम ट्रांसफर लिस्ट में दर्ज हैं।

भगवानपुरा ब्लॉक के बनहुर गांव के एक प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक पूनम सिंह रावत का 11 फरवरी 2025 को आकस्मिक निधन हो गया था। लेकिन इसके बावजूद हाल ही में जारी जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम 22वें नंबर पर दर्ज है। चौंकाने वाली बात यह है कि उनका तबादला झिरनिया ब्लॉक के गर्ल्स प्राइमरी स्कूल बाबलगढ़ में कर दिया गया है। इस गलती को लेकर विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

निलंबित टीचर का भी ट्रांसफर

इसी लिस्ट में एक और नाम चर्चा में है – दिनेश पटेल, जो कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामंदी में संस्कृत के अध्यापक थे। उन पर एक छात्र की कथित पिटाई का आरोप लगा था, जिस कारण उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ और उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उन्हें बीईओ कार्यालय से अटैच किया गया था, लेकिन अब बिना बहाली के ही उनका ट्रांसफर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल थरवुर कर दिया गया है। दिनेश पटेल का कहना है कि उन्हें पहले ही रिलीव किया जा चुका है, तो अब बिना बहाल हुए दोबारा कैसे रिलीव किया जा सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही व्यक्ति को दो बार कैसे रिलीव किया जाएगा?

विभाग की लापरवाही या सिस्टम की चूक?

इस घटना ने ट्रांसफर प्रक्रिया की पारदर्शिता और गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर मृत शिक्षक का नाम लिस्ट में आ सकता है और निलंबित टीचर का ट्रांसफर हो सकता है, तो यह साफ दिखाता है कि ट्रांसफर लिस्ट बिना समुचित जांच के जारी की गई है। अब देखना होगा कि विभाग इस चूक को कैसे सुधारता है और इस पर क्या कार्रवाई की जाती है। लेकिन एक बात साफ है कि इस तरह की घटनाएं सरकारी सिस्टम की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़े करती हैं।