स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य सरकार ने रविवार को अवकाश के दिन 15 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर ( Transferred ) करते हुए एसीएस पीडब्ल्यूडी केसी गुप्ता को राजभवन में पदस्थ किया है, जबकि राजभवन में पदस्थ प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को सचिव मानवधिकार आयोग बनाया है। एसीएस ऊर्जा नीरज मंडलोई को लोक निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उधर, सीएम सचिवालय में उप सचिवों की भरमार हो गई है। करीब 7 से अधिक उप सचिव पदस्थ हैं। उधर केसी गुप्ता द्वारा बरती जा रही सख्ती के कारण उन्हें बदला गया है।
Transferred के बाद इन्हें दिया अतिरिक्त प्रभार
आईएएस के ट्रांसफर ( Transferred ) करते हुए एसीएस ऊर्जा नीरज मंडलोई को एसीएस पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त प्रभार, एसीएस उच्च शिक्षा अनुपम राजन को एसीएस संसदीय कार्य का प्रभार, राहुल नामदेव धोटे उप सचिव एनवीडीए को उप सचिव जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार, अमित तोमर द्वारा पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक का प्रभार संभालने पर एम सेलवेंद्रन केवल पंजीयन महानिरीक्षक के प्रभार से मुक्त होंगे। सेलवेंद्रन के पास सचिव कृषि एवं सचिव जीएडी कार्मिक का प्रभार यथावत रहेगा।
अधिकारी वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
केसी गुप्ता एसीएस, पीडब्ल्यूडी एसीएस राज्यपाल, राजभवन
मुकेश चंद्र गुप्ता पीएस, राज्यपाल सचिव, मानव अधिकार आयोग
अमित तोमर अपर सचिव जीएडी कार्मिक पंजीयन महानिरीक्षक एवं मुद्रांक
छोटे सिंह अपर आयुक्त ग्वालियर संचालक पंचायत राज
दिनेश कुमार मौर्य उप सचिव राजस्व ओएसडी, सह-नियंत्रक खाद्य औषधि
अरुण कुमार परमार अपर आयुक्त रीवा उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय
रजनी सिंह अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर श्रम आयुक्त इंदौर
मयंक अग्रवाल नियंत्रक खाद्य एवं औषधि एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस
तन्वी हुड्डा पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अपर आयुक्त वाणिज्यिक इंदौर
जमुना भिडे उप सचिव उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ
आशीष तिवारी उप सचिव जल संसाधन उप सचिव, सीएस कार्यालय
सुनील दुबे उप सचिव पर्यटन, संस्कृति सीईओ जिपं भिंड
जगदीश कुमार गोमे सीईओ जिपं भिंड उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
मनोज कुमार सरियाम अपर आयुक्त सहकारिता अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं